क़ुरआन और शहद को पकड़लो (HADEES : QURAN SHARIF AUR SHAHAD KO PAKADLO)

क़ुरआन और शहद को पकड़लो

नबीये करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने 2 चीज़ों के मुतअल्लिक़ फ़रमाया :- जो शख्स महीने में तीन रोज़ सुबह को शहद पी लिया करे तो महीने भर उसको कोई बड़ी बला ना पहुंचेगी और फरमाते हैं कि दो शिफाओं को लाज़िम पकड़ो एक क़ुर्आन को दूसरे शहद को |

क़ुरआन अल्लाह की किताब हैं उसमें बेशक़ शिफ़ा ही शिफ़ा है...और दूसरी नेअमत है शहद...शहद अल्लाह के नबी की पसन्द भी बहुत है और सेहत का ख़ज़ाना भी...लिहाज़ा घर मे शहद ज़ुरूर रखें और मुमकिन हो तो रौज़ाना कुछ मिक़दार में खाया भी करे...

📚 (इब्ने माजा शरीफ़-सफ़ा-255)

No comments