हदीस शरीफ़ : बुख़ार को बुरा मत कहो..(Bukhar Ki Bimari Ko Bura Na Kaho Ye Gunaho Ko Door Karti Hai)
Bukhar Ki Bimari Ko Bura Na Kaho Ye Gunaho Ko Door Karti Hai.
बुख़ार को बुरा मत कहो....
हमारे आक़ा हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ के रूबरू एक शख़्स ने बुख़ार को गाली दी तो आप रहमतें आलम ﷺ ने इरशाद फ़रमाया की :- "तुम बुख़ार को गाली मत दो क्योंकि बुख़ार की बीमारी मरीज़ के गुनाहों को इस तरह दूर कर देती है जिस तरह आग लोहे के मैल को दूर कर देती है"....
📝 सुब्हानल्लाह💐💐
हम गुनहगार उम्मतियों के लिए रब्बे क़ायनात ने बुख़ार जैसी चीज़ बनादी जिसके ज़रिये जब मरीज़ गर्म होता है तो जिस तरह लौहे को गर्म करने पर उसका सारा ज़ंग निकल जाता है और वह साफ़ हो जाता है उसी तरह गुनहगार के गुनाह झड़ जाते है....
📚【इब्ने माजा,सफ़ा-256,बाबुल हुम्मा/सिरतुल मुस्तफ़ा ,सफ़ा नम्बर- 613】
Post a Comment