जानिये ! गिरगिट को मारना कैसा है ? (Kya Girgit Ko Marne Se Sawab Milta Hai)
गिरगिट को मारना कैसा (Girgit Marna Kaisa Hai)
➤ हुज़ूर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने गिरगिट के बारे में फ़रमाया की जो इसे 1 वार में मारेगा अल्लाह उसे 100 नेकियां अता फ़रमायेगा...जो इससे ज़्यादा में मारेगा वैसे सवाब कम होता जाएगा...
अल हदीस :- गिरगिट को पहले वार मे मारने पर 100 नैकिया फिर ये नैकिया कम होती जाती है(ज़्यादा वार मे)
■सही मुस्लिम:5729■
📝 उसकी वजह ये है कि जब हज़रते इब्राहीम अलैहिस्सलाम को नमरूद ने आग में डाला था तो गिरगिट फूंक मार रहा था उसे और भड़काने के लिए...गोया इसकी फ़ितरत ही में रखी इंसान के लिए नफ़रत हैं, ये नुक़सान का बाइस बनता है उसी पर क़यास छिपकली का भी है फुक़हा ने वाज़ेह तौर पर लिखा है छिपकली का भी यही हुक़्म है इंशा अल्लाह तआला उसमें भी वही सवाब मिलेंगा...(हयातुल हैवान)
✏ बाबद रहे कि आज के दौर में भी गिरगिट के अक़ीदे वाले मौजूद है नमरूद की आग इतनी बड़ी थी कि शोले आसमान छू रहे रहे थे लेकिन गिरगिट का मक़सद साफ़ था कि वो क्या चाहता था यही हाल आज के दौर में ऐसे लोगो का है जो अपनी हरकतों से ज़ाहिर कर देते है कि वो क्या चाहते है, ऐसे गिरगिटों के सर सिर्फ़ आला हज़रत के पत्थर से कुचले जा सकते है, अल्लाह हमे ऐसो से महफ़ूज़ फ़रमाये आमीन
📚【सही मुस्लिम शरीफ/ हदीस-5729/अहकामे शरीअत-मुफ़्ती मुहम्मद अकमल मदनी सहाब】
Post a Comment