ईदुल अज़्हा की नमाज़ का तरीका, सबको शेयर करे और सवाबे दारैन हासिल करें (EID UL ADHA KI NAMAZ KA TARIKA)
EID KI NAMAZ KAISE ADA KI JATI HAI ?
ईदुल अज़्हा की नमाज़ का तरीका (EID UL ADHA KI NAMAZ KA TARIKA):
नियत : नियत की मैंने दो रकाअत नमाज ईदुल अज़्हा वाजिब जाईद छः तकबीरो के वास्ते अल्लाह के, पीछे इस ईमाम के, मुॅह मेरा काबा शरीफ की तरफ ।
तकबीर اللہ اکبر कहते हुए दोंनो हाथ कानो तक उठाकर हाथो को जेरे नाफ बांध कर सना पढे.
इसके बाद तीन जाईद तकबीर होगी
1. पहली तकबीरاللہ اکبر कहते हुयें दोंनो हाथ कानो तक उठाकर छोड़दें.
2. दुसरी तकबीर اللہ اکبر कहते हुये दोंनो हाथ कानो तक उठाकर छोड़दें.
3. तीसरी तकबीर اللہ اکبر कहते हुये दोंनो हाथ कानो तक उठाकर हाथो को जेरे नाफ बांधले.
2. दुसरी तकबीर اللہ اکبر कहते हुये दोंनो हाथ कानो तक उठाकर छोड़दें.
3. तीसरी तकबीर اللہ اکبر कहते हुये दोंनो हाथ कानो तक उठाकर हाथो को जेरे नाफ बांधले.
इसके बाद ईमाम किरात करे मुकतदी खामोशी से किरात सुने
(Note: लाउडस्पीकर से नमाज़ अदा न होगी,लिहाज़ा नमाज़ में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ना करें.)
किरात के बाद मे तकबीर اللہ اکبر कहते हूऐ रुकू मे जाऐ 2 सजदे कर के एक रकाअत मुकम्मल करले.
दुसरी रकाअत के लिए उठे ईमाम किरात करे मुकतदी खामोशी से किरात सुने.
इसके बाद तीन ज़ाईद तकबीर होगी
1. पहली तकबीर اللہ اکبر कहते हूऐ दोंनो हाथ कानो तक उठाकर छोड़दें.
2. दुसरी तकबीर اللہ اکبر कहते हुये दोंनो हाथ कानो तक उठाकर छोड़दें.
3. तीसरी तकबीरاللہ اکبر कहते हुऐ दोंनो हाथ कानों तक उठाकर छोड़ दें.
2. दुसरी तकबीर اللہ اکبر कहते हुये दोंनो हाथ कानो तक उठाकर छोड़दें.
3. तीसरी तकबीरاللہ اکبر कहते हुऐ दोंनो हाथ कानों तक उठाकर छोड़ दें.
इसके बाद बिना हाथों को उठायें तकबीर اللہ اکبر कहते हुए रुकू मे जाऐ दो सज्दें करें.
अत्तहीयात पढें दूसरी नमाज़ों की तरह नमाज़ को मुकम्मल करलें.
अब ईमाम खुतब़ा देगा 🎙तमाम लोगों को खामोशी से खुतब़ा सुनना हैं।
🌹इसके बाद اللہ تعالی की बारगाह मे दुआ करें🌹
🌹सब को ईद की मुबारक बाद दें🌹
अल्लाह हमको ईल्मे द़ीन हासिल करने और इसे फैलानें की तौफीक अता फरमाऐ।
(आमीन)
(आमीन)
1
ReplyDelete